सरगुजा

कुछ राइस मिलर तेजी से कटा रहे डीओ, किसान की जगह मंडी में बिक रहा राइस मिलरों का धान
08-Dec-2022 6:45 PM
कुछ राइस मिलर तेजी से कटा रहे डीओ, किसान की जगह मंडी में बिक रहा राइस मिलरों का धान

 डीओ कटने के बाद भी मंडी से नहीं हो रहा धान का उठाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 दिसंबर।
धान खरीदी को लेकर जहां एक ओर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए हैं, वहीं कई राइस मिलर अपने फायदे के लिए प्रशासन की आंखों में भी धूल झोंकने से नहीं चूक रहे हैं।

 सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है, कि दरिमा क्षेत्र के आसपास स्थित कई राइस मिल में गड़बड़झाला चल रहा है। यहां के राइस मिलर के द्वारा डीओ तो बड़ी तेजी से कटाया जा रहा है, पर मंडी से धान का उठाव नहीं हो रहा है। कहा जा सकता है कि मंडी में ही सारी चीजों को निपटा दिया जा रहा है।

 कुछ राइस मिलर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरिमा क्षेत्र में स्थित राइस मिलर ऐसे मामलों में मंझे हुए खिलाड़ी है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए राइस मिलर सरकार को चूना लगा रहे हैं। मंडी में किसान की जगह राइस मिल का धान खप रहा है।  पूरे मामले को लेकर  दरिमा क्षेत्र के ही एक राइस मिल के संचालक से भी बातचीत की गई, परंतु उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

कृष्णा राइस मिल में दबिश, चार ट्रक धान बरामद 
नगर से लगे जोगी बांध स्थित कृष्णा राइस मिल में गुरुवार को प्रशासन ने दबिश दी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पहुंची प्रशासन की टीम ने राइस मिल से चार ट्रक धान बरामद किया है। तीन ट्रक धान राइस मिल के बाहर व एक ट्रक धान राइस मिल के अंदर से मिला है। 

मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा धान के संबंध में कागजात दिखाने को कहा गया, परंतु अभी तक राइस मिल संचालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने से पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है। कागजात नहीं दिखाने पर प्रशासन के द्वारा चार ट्रक धान की जब्ती वह कार्रवाई की बात कही गई है। चार ट्रक धान कहां से मंगाया गया था, इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।

जो भी गड़बड़ी है, उसकी होगी जांच -एसडीएम 
कृष्णा राइस मिल में कार्रवाई को लेकर एसडीएम प्रदीप साहू ने कहा कि राइस मिल संचालक पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जहां तक दरिमा क्षेत्र में संचालित राइस मिल के द्वारा डीओ कटवा कर मंडी से धान उठाव नहीं होने की शिकायत है, उस पर जांच कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news