सरगुजा

छेड़छाड़-चोरी, आरोपी का जुलूस निकालकर भेजा जेल
08-Dec-2022 6:56 PM
छेड़छाड़-चोरी, आरोपी का जुलूस निकालकर भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,8 दिसंबर। छेड़छाड़ एवं चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने शातिर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी का नगर में जुलूस निकालकर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक को प्रार्थिया अपने घर में थी, उसी समय मनोज लोहार नशे की हालत में प्रार्थिया के घर में जबरन घुस कर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ करने लगा एवं विरोध करने पर गाली गलौज कर घर से बाहर निकल गया। प्रार्थिया द्वारा घर के बाहर खड़े नीरज मालाकार को घटना के बारे में जानकारी देने पर आरोपी मनोज लोहार ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर नीरज मालाकार से मारपीट कर 500 रूपए लूटकर मौक़े से फरार हो गया। मामले में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में प्रकरण सदर के आरोपी मनोज लोहार की घेराबंदी कर खजूरपारा से गिरफ्तार कर थाना लाकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थिया से छेड़छाड़ कर मारपीट करना स्वीकार किया गया।

आरोपी मनोज लोहार आदतन चोर एवं शातिर किस्म का अपराधी हैं जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मे पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। 

पूछताछ के दौरान थाना कोतवाली में दर्ज केनाबाँध बौरिपारा के चोरी के प्रकरण में आरोपी मनोज लोहार द्वारा एक अन्य आरोपी रुपसाय उफऱ् गोधु बरगाह के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

 चोरी के प्रकरण में अन्य आरोपी रुपसाय उफऱ् गोधु बरगाह की पूर्व में गिरफ़्तारी कर चोरी हुए सोने के जेवर बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। आरोपी मनोज लोहार द्वारा चोरी किया गया  नकद रकम खाने-पीने में खर्च होना बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news