बिलासपुर

देर रात पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 11 से चलेगी बिलासपुर, नागपुर के बीच
09-Dec-2022 9:52 AM
देर रात पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 11 से चलेगी बिलासपुर, नागपुर के बीच

बिलासपुर, 9 दिसंबर। बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की इंजन और रैक कल देर रात बिलासपुर पहुंची। 

रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि 11 दिसंबर को नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी इस दिन नागपुर में नागपुर शिरडी के बीच 520 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग और नागपुर शहर के दो मेट्रो ट्रेन रूट का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

बीते 1 दिसंबर को रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर बताया था कि शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलने वाली नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:45 पर बिलासपुर से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 2:05 बजे नागपुर से चलकर शाम 7:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन का रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में ठहराव होगा। 412 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 5.30 घंटे में तय होगी। इस समय सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को बिलासपुर से नागपुर के बीच 7 से 8 घंटे लगते हैं। बिलासपुर-नागपुर के बीच की ट्रैक 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने के लायक तैयार की जा चुकी है। दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-कटरा, मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली चंडीगढ़ और चेन्नई-मैसूर के बाद यह देश में चलने वाली छठी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन का संचालन 15 अगस्त 2023 तक देशभर में करने की घोषणा की थी। यह ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है। इकोनॉमिक और प्रीमियम क्लास की पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में स्लाइडिंग दरवाजे सीसीटीवी कैमरे और 180 डिग्री तक घूमने वाली आरामदायक सीटें इसके अलावा फोटोकैटालिटिक पराबैगनी वायु शोधन प्रणाली दी गई है कोच में पैसेंजर और गार्ड के बीच कम्युनिकेशन हो सकेगा जो ऑटोमेटिक वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ रहेगा।

रेलवे बोर्ड से पहुंचे अधिकारी जोन एवं तीनों रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के अधिकारियों के साथ वंदे भारत ट्रेन के संचालन से जुड़े ट्रैक, यांत्रिक, विद्युत और कोचिंग डिपो का निरीक्षण कर चुके हैं। बिलासपुर में कोचिंग डिपो को नए सिरे से तैयार किया गया है ताकि पूरी तरह से बिजली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की आवश्यकता अनुसार मरम्मत और धुलाई हो सके। 10 ट्रेन चालकों को प्रशिक्षण के लिए गाजियाबाद भी भेजा गया था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news