राजनांदगांव

सिरलगढ़ में बनेगी 41 लाख की उच्च स्तरीय पानी टंकी
09-Dec-2022 3:12 PM
सिरलगढ़ में बनेगी 41 लाख की उच्च स्तरीय पानी टंकी

संसदीय सचिव मंडावी ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटाकसा के आश्रित ग्राम सिरलगढ में 41 लाख की लागत की एक उच्च स्तरीय जलागार टंकी का निर्माण होगा। बुधवार को संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने पानी टंकी निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इस अवसर पर विधायक मंडावी ने ग्रामीणों को जल का महत्व समझाते पानी के अपव्यय रोकने जागरूक किया।

लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी व युनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मंडावी मुख्य आतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्राम पंचायत बूटाकसा सरपंच किशोर जुरेशिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी शामिल हुए। कार्यक्रम में सरपंच व पंचायत पदाधिकारियों के अलावा पार्षद मुकेश सिन्हा, एल्डरमेन शहाबुद्दीन कुरैशी, तुरीत प्रसाद, पिंटू तिवारी, डेरहाराम मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

विधायक मंडावी ने 41 लाख की लागत से उच्च स्तरीय जलागर टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। बताया जाता है कि यहां गर्मी में ग्रामीणो को पेयजल के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब गांव में पानी टंकी के निर्माण से लोगो को पानी से जुड़ी समस्या के लिए निजात मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news