रायपुर

बोतल में डीजल नहीं दिया, तो की मारपीट
09-Dec-2022 4:58 PM
बोतल में डीजल नहीं दिया, तो की मारपीट

कहा- मंत्री मेरा रिश्तेदार, टीआई मेरा चाचा, दो मिनट में तेरा पंप बंद करवा दुंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9दिसंबर।
राजधानी में आए दिन रसूखदारों की दबंगई देखले को मिलती है। जहां मंत्री,अफसरों का रिश्तेदार बताकर धोस जमाते दिख जाते है। ऐसा ही मामला पुजारी पार्क पेट्रोल पंप का है,जहां डीजल भराने आये युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की। डीजल भराने आये युवकों ने पंप कर्मी को राड से सिर पर मारकर घायल कर दिया। मामला कोतवाली थाना में दर्ज।

पूरा मामला यह है कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे 3 लडक़े और 2 लड़कियां अपने चारपहिया से पुजारी पार्क के पास से गुजर रहे थे। जहां पंप के पास उनकी गाड़ी का डीजल खतम हो गया। डीजल लेने आये युवक पंप के पास सिगरेट पी रहे थे। पंप कर्मी ने उन्हें मना किया। जिसके बाद दूसरा युवक ने बोतल में डीजल मांगने लगा। पंप कर्मी ने बोतल में डीजल देने से मना कर दिया। इस बात से लडक़े भडक़ गए और गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी लडक़ों ने तू जानता नहीं मैं मंत्री का रिश्तेदार हुं। मेरा चाचा यहां का टीआई है। इसमें से दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मैं मानवाअधिकार का अध्यक्ष हुं, दो मिनट में तेरा पंप बंद करवादुंगा कह कर मारपीट करने लगे। जिसे देख पंप के दुसरे कर्मी भी वहां बीच बचाव करने आ गए। जिसके बाद मामला और बिगडऩे लगा। इसी बीच एक लडक़े ने वहीं पास रखे राड़ से पंप कर्मी को मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। जहां घायल का मेकाहारा में इलाज कराया गया। पुलिस ने  आरोपियों पर केस दर्ज किया। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news