रायपुर

रायपुर से कोयंबटूर साढ़े तीन घंटे में सीधी उड़ान सेवा के लिए बुकिंग शुरू
09-Dec-2022 4:58 PM
रायपुर से कोयंबटूर साढ़े तीन घंटे में सीधी उड़ान सेवा के लिए बुकिंग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। पर्यटन
के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो कोयंबटूर के लिए नई उड़ान शुरू कर रहा है। यह उड़ान रायपुर से चेन्नई होकर होगी। अभी कोयंबटूर जाने के लिए केवल एक ट्रेन उपलब्ध थी जो करीब, करीब 24 घंटे का समय लेती है। अब नई उड़ान से समय की बचत होगी। जानकारी के मुताबिक यह विमान सुबह 11.40 बजे कोयंबटूर से टेक आफ कर 12.45 बजे चेन्नई,और दोपहर 3.20 बजे रायपुर लैंड करेगा। वापसी में शाम 4.20 रायपुर से उडक़र 6.20 बजे चेन्नई और रात 8.30 बजे कोयंबटूर में लैंड करेगा। इस उड़ान के लिए टिकिट बुकिंग शुरू हो गई है। इस तरह से रायपुर से एक और महानगर जुड़ गया है। इस समय रायपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 172 फ्लाइट्स आती हैं, और इनमें 24,132 यात्री की आवाजाही होती है। रायपुर से इस समय दिल्ली के लिए 6 मुंबई के लिए 4 हैदराबाद के लिए 4, बैगलोर, मैगलोर, कोलकत्ता, इंदौर, भोपाल, विशाखापटनम, रांची के लिए नियमित विमान सेवा उपलब्ध है। वहीं इन शहरों से विदेशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news