रायपुर

निमाया सेवा जतन फाउंडेशन ने स्पेशल बच्चों को दिए सरप्राइज गिफ्ट
09-Dec-2022 5:24 PM
निमाया सेवा जतन फाउंडेशन ने स्पेशल बच्चों को दिए सरप्राइज गिफ्ट

रायपुर, 9 दिसंबर। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस सेलिब्रेशन के अनुक्रम में निमया सेवा जतन फाउंडेशन के पदाधिकारी, नन्हे मुन्नों के चहेते सांता क्लॉज का रूप धारण कर कोपलवाणी मूक बधिर विद्यालय के छात्र छात्राओं को टॉफी, बैलून, कैप आदि बांटा। तत्पश्चात उन्हें मां अन्नपूर्णा के प्रसादी स्वरूप भोजन कराया ।।

निमया सेवा जतन फाउंडेशन की अध्यक्ष मधु निरंजन सिंह यादव ने बताया कि  दिसंबर विश्व फुटबॉल मैच के बुखार के अतिरिक्त नववर्ष स्वागत के लिए भी जोश खरोश के साथ तैयार है। इसीलिए हमने अग्रिम में  स्पेशल बच्चों को प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन तोहफा दिया। शाला में अध्ययनरत स्पेशल चाइल्ड सात वर्षीय कुमारी चेतना साहू को शैक्षणिक रूप से अडॉप्ट करने का प्रस्ताव भी रखा ।सेवा भाव के इन सुनहरे पलों के साक्षी हमारे कार्यकर्ताओं के अलावा सतीश सिन्हा, रविंद्र सिंह, श्रीमती मिलन यादव, श्रीमती पदमा राव, कुमारी सृष्टि, कुमारी ईशा, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती अरुणा श्रीकांत बने। कार्यक्रम संयोजन में अंजली देशपांडे का योगदा रहा। आभार प्रदर्शन कोपलवाणी संस्था की प्राचार्य श्रीमती पदमा शर्मा ने किया .।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news