गरियाबंद

डोंगीतराई में 7 दिनी रासेयो शिविर, स्वयंसेवक रवाना
09-Dec-2022 7:09 PM
डोंगीतराई में 7 दिनी रासेयो शिविर, स्वयंसेवक रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा (राजिम), 9 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम डोंगीतराई में सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने शिविर के स्वयंसेवकों को रवाना किया और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी।

‘ग्रामीण विकास के लिए युवा’ विषय को अंजाम देने के स्वयंसेवक निकल पड़े हैं। ग्राम - डोंगीतराई पहुंचने पर रेखराम साहू, धनी राम साहू, लखन लाल साहू, योगेश साहू, राधेलाल कंवर, केशव साहू, चमरू साहू, चेतन साहू, देवलाल साहू, घनश्याम साहू, टेमन लाल साहू, छम्मन लाल साहू एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर सरपंच वेदबाई जीवन साहू ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव में जन - जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महिला कमांडो को साथ लेकर नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। विशेष शिविर का उद्घाटन 10 दिसंबर को मनमोहन अग्रवाल (अध्यक्ष, शासी निकाय) द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी करेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news