सुकमा

सिविक एक्शन कार्यक्रम: सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान
09-Dec-2022 7:37 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम: सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 9 दिसम्बर। शुक्रवार को सीआरपीएफ की 131 बटालियन के कमांडेट अरुण कुमार द्वारा सुकमा के देवरपल्ली में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

सीआरपीएफ 131 बटालियन के  अधिकारियों  अजीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, जमिल अहमद, उप कमाडेंट एवं समवाय अधिकारी अनिल सहा. कमाण्डेंट एवं निरी. जीडी सरफराज खान  ने ग्रामीणों को उनकी जरुरत की सामग्रियां  और बच्चों को खेलकूद से सम्बन्धित सामान वितरित की।

ज्ञात हो कि दोरनापाल थाना क्षेत्र का गांव देवरपल्ली कभी नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है, इस इलाके मे चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से गोरगुण्डा में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है, उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विशवास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गई। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है।

उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि सहयोग को तत्पर इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगों की सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे और विकास कार्यों को करवाने एंव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news