सरगुजा

एमएमयू से अब तक 1 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को मिला नि:शुल्क इलाज
09-Dec-2022 7:46 PM
एमएमयू से अब तक 1 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को मिला नि:शुल्क इलाज

9 साल जीनत ने भी नि:शुल्क इलाज का लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 दिसंबर। सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1 लाख 84  हजार 834  लोगों को नि:शुल्क इलाज मिला है। इस योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में शिविर लगाया जाता है, जिससे लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता। नगर निगम अम्बिकापुर में 4 एवं नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट से कैम्प लगाए जा रहे हैं।

 

शुक्रवार को बाबूपारा में लगाये गए शिविर में अशोकनगर अम्बिकापुर निवासी 9 वर्षीय जीनत परवीन स्वास्थ्य जांच कराने अपनी दादी के साथ पहुंची। उसे सर्दी-खांसी की शिकायत थी। एमएमयू में उपस्थित डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य जांच कर उसे सीरप और टेबलेट प्रदान किया। इसी प्रकार उनकी मां  नूर बीबी ने भी बीपी की जांच कराकर नि:शुल्क बीपी की दवा प्राप्त की।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क  स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 73 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ नि:शुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट दिया किया जाता है।

9 दिसंबर तक शहरी क्षेत्रों में एमएमयू द्वारा कुल 2525 कैम्प लगाकर 1 लाख 84 हजार 834 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया है। इनमें से कुल 1 लाख 31 हजार 236 लोगों को इलाज कर दवा का वितरणए 36 हजार 269 लोगों का नि:शुल्क लैब टेस्ट किया गया है। इनमें से 10 हजार 898 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news