सरगुजा

श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने लगाई फटकार, एनएच अफसरों ने पुन: बेहतर ढंग से सडक़ मरम्मत किया शुरू
09-Dec-2022 7:54 PM
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने लगाई फटकार, एनएच अफसरों ने पुन: बेहतर ढंग से सडक़ मरम्मत किया शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा शहर के मुख्यमार्गों में पैच रिपेयरिंग के गड़बड़ी पर श्रम कल्याण  मण्डल के अध्यक्ष और नगर निगम लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद की कड़ी नाराजगी और फटकार के बाद शुक्रवार की सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने पुन: बेहतर ढंग से पैच रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

ज्ञात हो कि शहर के बीच से गुजरने वाली देवीगंज, सदर रोड और स्कूल रोड़ में पैच रिपेयरिंग का काम  राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कराया जा रहा है। देवीगंज रोड में चित्र मन्दिर से लेकर पीजी कॉलेज के बीच रिपेयरिंग का काम किया गया था। विभाग द्वारा जो पैच रिपेयरिंग का कार्य किया गया था। सडक़ में बिछाई गई डामर और गिट्टी बाहर आ गई थी। गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने कलेक्टर और राजमार्ग संभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सडक़ सुधारने का निर्देश दिया था।

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि डामर बिछाने के बाद कुछ स्थानों पर रोलर नहीं चलाने के चलते सडक़ खराब हुई थी। श्रम कल्याण  मण्डल के अध्यक्ष  ने निर्माण के दौरान में गुणवत्ता का ख्याल न रखने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने और नए सिरे से मरम्मत कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने कहा था, जिसके बाद एनएच के अधिकारियों ने पुन: रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news