दन्तेवाड़ा

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के प्रशिक्षण में शामिल हुए इंटक के सदस्य, अनुभव किया साझा
13-Dec-2022 2:45 PM
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के प्रशिक्षण में शामिल हुए इंटक के सदस्य, अनुभव किया साझा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 दिसंबर।
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के दो सदस्य शामिल हुए। दोनों ही सदस्यों ने अपना अनुभव साझा किया।
बचेली इंटक से ठेका श्रमिक कांता मंडावी व किरंदुल इंटक से एनएमडीसी कर्मी अरविंद गुप्ता को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय इंटक द्वारा नामित किया गया था।

आईएलओ द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का मुख्य विषय ‘पूर्ण उत्पादक और स्वतंत्र रूप से चुने गए रोजगार, अच्छे काम और आय-सृजन के अवसरों को बढ़ावा देना’ था। इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण में विश्व के लगभग सभी देशों के यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने इस वैश्विक स्तर प्रशिक्षण द्वारा कोविड-19 के बाद हुई समस्याओं से निपटने व कार्य क्षेत्र में मौलिक अधिकारों तथा अन्य मुद्दों के हल हेतु रास्ते बताए।

कान्ता मंडावी ने बताया कि यह मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा, जिसमें मुझे श्रम से सम्बन्धित उन सभी अधिनियमों की जानकारी प्राप्त हुई, जो हमारे देश के आर्थिक व सामाजिक व्यवस्था को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते हैं। मैं इंटक यूनियन को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे ऐसा सुनहरा अवसर प्रदान किया।

अरविन्द गुप्ता का कहना है -मुझे गर्व है कि मैं एनएमडीसी जैसी नवरत्न कंपनी में काम कर रहा हूँ जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सभी अधिनियमों का पालन किया जाता है जिससे यहाँ के सभी कर्मचारी लाभान्वित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और कंपनी इन अधिनियमों का पालन करते हुए देश व क्षेत्र के विकास में अग्रणी सहयोगी बनी है।

इंटक बस्तर जैसे सुदूर अंचल में कार्यरत अपने सदस्यों को निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर देती है । पूर्व में भी इंटक के प्रदेश महामंत्री आशीष यादव को आई.एल.ओ. मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जऱलैंड) तथा प्रदेश संगठन मंत्री पुष्पलता साहू को प्रशिक्षण हेतु दक्षिण कोरिया भेजा गया था।

कांता मंडावी व अरविंद गुप्ता को इंटक के आशीष यादव, ए.के.सिंह, देबाशीष पॉल, विनोद कश्यप , रंजीत परीक्षा, चिन्ना स्वामी, राकेश लाल, एल.रमेश, नियाज़ हुसैन, राजेन्द्र यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news