सुकमा

बरसों के इंतजार के बाद गोंगला-सुकमा मार्ग का भूमिपूजन
14-Dec-2022 9:37 PM
बरसों के इंतजार के बाद गोंगला-सुकमा मार्ग का भूमिपूजन

लखमा ने किया भूमिपूजन,  6 करोड़ से होगी डामरीकरण

सुकमा, 14 दिसंबर। वाणिज्य व उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा-गोंगला-मुयारास एन एच 30 डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। लगभग 6 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले इस डामरीकरण मार्ग से गोंगला, मुयारास, तेलावर्ती, बोरगुड़ा आदि ग्राम के लगभग 5 हजार ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। एन एच 30 को जोडऩे वाली इस डामरीकरण मार्ग के लिए प्रशासकीय स्वीकृत राशि 599.91 लाख और सडक़ की लंबाई 5.95 किमी है।

उद्योग मंत्री श्री लखमा ने डामरीकरण मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों के विकास और सुगम आवागमन के लिए अच्छी सडक़ का होना सबसे महत्वपूर्ण है। ग्रामीण विकास में आवागमन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को शासन की प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि शासन किसानों के हित के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत सुकमा जिले में 1870 बैगा, गुनिया आदि को भी हितग्राही के रूप में लाभान्वित किया गया है। सुकमा के पढ़े लिखे बेरोजगारों का पुलिस बल में व्यापक स्तर पर भर्ती हुआ है। इस दौरान उन्होंने मलगेर नदी में पुलिया निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए की घोषणा भी की।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोंगला में सीसी रोड, देवगुड़ी शेड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, नल जल कनेक्शन, अंबिका पारा, तेलावर्ती में सामुदायिक शौचालय और नाली निर्माण, बोरगुड़ा में नाली निर्माण, रीपा के अंतर्गत लगभग दो करोड़ का काम सहित विभिन्न कार्य किया गया है।

बदल रही है सुकमा की तस्वीर, हो रहा चहुंमुखी विकास

जिपं अध्यक्ष  हरीश कवासी ने अपने संबोधन में कहा कि पुल-पुलिया, सडक़ बनाने का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर करना है। सडक़ बन जाने से अब ग्रामीणों को इससे रोजमर्रा के काम के साथ ही बाजार हाट आने जाने में सहुलियत होगी। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में सडक़ व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। गांवों को सडक़ से जोड़ा जा रहा, ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन स्कूल, आश्रम, स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे है।

सडक़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सुकमा के अध्यक्ष  राजू साहू, छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य  करण सिंह देव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य  राजेश नारा,  राजू राम नाग जिला पंचायत सदस्य, गोंगला ग्राम पंचायत के सरपंच  आयता राम बुगरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व आम जनता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news