कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 दिसंबर। बीती रात को पोंड़ी से बिलासपुर रोड में है सारंगपुर चौराहा के पास एक सडक़ हादसा हो गया जिसमें एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक में पीछे जा घुसी जिससे कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को एंबुलेंस के माध्यम से कवर्धा के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 -12 बजे मारिया टोला से अजय वर्मा स्विफ्ट कार से आवश्यक कार्य हेतु कखंडसरा मड़मड़ा की ओर जा रहा था, उसी दौरान कार पोंड़ी से बिलासपुर रोड में सारंगपुर चौराहे में ब्रेकर के पास ट्रक में जाकर सीधे घुस गई, जिससे कार चला रहा अजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी 112 व पुलिस को दी गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर तत्काल पहुंकर घटना का जायजा लिया और कार में फंसे युवक को बाहर निकाला। घटना में एयरबैग खुलने से युवक की जान तो बच गई है, लेकिन उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल को कवर्धा से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है, फिलहाल हादसे में घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है।