बिलासपुर

भाजपा सरकार में तो कलेक्टर, एसपी भी सुरक्षित नहीं थे-शैलेष पांडेय
15-Dec-2022 6:34 PM
भाजपा सरकार में तो कलेक्टर, एसपी भी सुरक्षित नहीं थे-शैलेष पांडेय

बिलासपुर, 15 दिसंबर। संजू त्रिपाठी गोलीकांड में भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो एसपी कलेक्टर तक सुरक्षित नहीं थे।

पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बनाया। 15 साल तक अपराधी बेखौफ थे। कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों पर शिकंजा कसकर उन्हें पीछे ढकेला। कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन का अपहरण भाजपा के कार्यकाल में हुआ।

बिलासपुर में आईपीएस राहुल शर्मा की आत्महत्या और पत्रकार सुशील पाठक की हत्या की घटनाएं उनके ही कार्यकाल में घटी। बिलासपुर के जीत टॉकीज में गार्ड की मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी। इन मामलों का रहस्य आज तक इसलिये नहीं खुला क्योंकि सीबीआई जांच में भाजपा सरकार ने सहयोग नहीं किया था। नसबंदी कांड किसके संरक्षण में हुआ और क्या कार्रवाई की गई सब जानते हैं। 15 साल में पुलिस की कार्य संस्कृति में कांग्रेस ने सुधार लाया है। अपराधियों को संरक्षण देने वाले भाजपाईयों को अपराधगढ़ जैसा बयान देना हास्यास्पद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news