जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर। जिला पंचायत सभाकक्ष में गुरूवार को जिला पंचायत यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। सदस्यों ने एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि बारिश के बाद शहर से जोड़ते हुए गांव तक की सडक़ों की स्थिति बहुत खराब है, जिस पर चलना भी मुश्किल है, ऐसी सडक़ों की मरम्मत कर दुरुस्त किया जाए। बनने वाली सडक़ों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए जो ठेकेदारों लापरवाही करें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे, उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, सामान्य सभा सचिव जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल मौजूद रही।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि कई गांव में सडक़ की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव विभागीय अधिकारी तैयार करें। सदस्यों को अधिकारियों ने चल रहे सडक़ निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। सदस्यों ने बैठक में रवि फसल के लिए नहरों से दिए जाने वाले पानी पर चर्चा की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले में रवि फसल के लिए 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक अकलतरा और जांजगीर की नहरों से पानी दिया जाएगा।
सदस्यों ने बारिश के पहले नहरों की मरम्मत करने, साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा रवि फसल के लिए खाद की उपलब्धता पर जानकारी दी गई।
सदस्यों ने कहा कि पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्य में रोड की खुदाई की गई है उसको दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्य मजदूरी भुगतान करने के लिए एमआईएस में दर्ज करने के लिए कितना शेष है, वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई। रीपा के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य की जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया गया। क्रेशर, खदानों के द्वारा चल रहे ट्रक से सडक़ों की हालत खराब हुई है ऐसे संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग को दिए गए।
बैठक में पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, एबीएम, आदिम जाति कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पीएम आवास, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग एवं पर्यावरण विभाग, वन विभाग के कार्यों को लेकर सदस्यो को जानकारी दी गई है।
बैठक में सदस्यों को बताया 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की जानकारी दी गई। सदस्यों को गोठान में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया। सदस्यों ने बैठक में विभागीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने और प्रभारी अधिकारी को बैठक में भेजने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही कार्यक्रमों में सदस्यों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिपं उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कुसुम कमल किशोर साव, लखनलाल साहू, गणेशराम साहू, शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, लाल बहादुर सिंह, उमा राजेन्द्र राठौर, इंजी प्रदीप पाटले, जयाकांता हरिशंकर राठौर, इंद्रा राजेश लहरे, निर्मल सिन्हा, विद्या सिदार, हरिप्रिया रूपेश वर्मा, साक्षी युगल किशोर बंजारे, रामबाई सिदार, विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।