गरियाबंद

आरएसएस का पथ संचलन
20-Dec-2022 6:40 PM
आरएसएस का पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर।
रायपुर ग्रामीण के जिला केंद्र आरंग में 15 जनवरी को होने वाले वृहत पथ संचलन की तैयारी की दृष्टि से ग्राम हसदा मण्डल का पथ संचलन कार्यक्रम पूर्ण हुआ। 

यह कार्यक्रम ग्राम पिपरौद में रखा गया जिसमें जिसमें 9 गांव के पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक इक_ा हुए और पथ संचलन के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किए, जिसमे ग्राम के माताओं,बहनो और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर चौक- चौराहे में स्वागत किए। संचलन से पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि धनीराम साहू, अध्यक्षता अभनपुर खंड के संघचालक रूपचंद साहू, मुख्य वक्ता प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक रूपनारायण सिन्हा थे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनीराम साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राष्ट्र एवं हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए प्रत्येक गांव, मोहल्ले में शाखा लगना चाहिए,जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा कि हिन्दु संस्कृति की रक्षा के लिए जो बलशाली संगठन तैयार करना है,उसका तात्पर्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं, अपितु समाज के लोगो में यह आत्मविश्वास बढ़ाना है कि हम यह कार्य कर सकेंगे। 

इसी श्रेष्ठ भाव को समाज के प्रत्येक व्यक्ति में जगाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 97 वर्षों से कर रहा है। राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर जी ने 1925 में किया आज संघ कार्य नागपुर से निकलकर केवल भारत में ही नहीं विश्व के अनेकों देश में चल रहा है, और 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस शताब्दी वर्ष में संघ कोई जलसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगा संघ का केवल एक ही लक्ष्य है, हिंदू समाज का संगठन और इसके लिए अब गांव-गांव तक जाकर संघ कार्य खड़ा करने की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों का है। इस कार्य में संघ अनवरत लगा हुआ है ताकि हिंदू समाज का एक बड़ा संगठित स्वरूप विश्व को देखने के लिए मिले और अपना ध्येय की पूर्ति हो सके। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह हेमन्त साहू, मण्डल पालक कमलनारायण साहू, डॉ.किशोर सिन्हा नीरज सिन्हा, हेमराज साहू, मण्डल कार्यवाह चुम्मन साहू, मण्डल सह कार्यवाह पवन साहू , मुख्यशिक्षक इन्द्रकुमार साहू, बुधेश्वर साहू, डमरू तारक, गोपेन्द्र साहू,टेकराम साहू, प्रेम लाल साहू ,शाखा कार्यवाह पुष्पराज साहू,प्रीतम साहू, नवापारा नगर सह कार्यवाह पोखराज साहू, नगर विस्तारक रोहित प्रजापति, हेमेन्द्र साहू (पिपरौद), गीतेश साहू, सन्दीप साहू, पंकज साहू, देवराज साहू, वरुण साहू, हेमप्रकाश साहू, देवेंद्र साहू,रोशन साहू, रोहित साहू, टकेश साहू, नीरज साहू,(मानिकचौरी) चिंता यादव, गजेंद्र कुमार साहू, आश्वनी निर्मलकर, हितेश तारक, ऋषभ साहू, वेणुगोपाल साहू, फनेश साहू, (टोकरों) भारत साहू, एकांत साहू, (हसदा) टिकेश्वर साहू, तुकेंद्र साहू, (दादरछोरी)हिमेश कुमार साहू, गौरव साहू, लोमश साहू बड़ी सख्या स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news