बिलासपुर

आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण, रक्तदान शिविर व विज्ञान प्रदर्शनी
22-Dec-2022 8:42 PM
आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण, रक्तदान शिविर व विज्ञान प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 22 दिसंबर।
आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग लालखदान, बिलासपुर में 20 दिसंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, विज्ञान प्रदर्शनी एवं नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल दीक्षित ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाईफ केयर हास्पिटल एवं श्री गोविन्द इंस्टीट्यूट मल्टी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल तोरवा बिलासपुर छग के संचालक डॉ. रामकृष्ण कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नागेंद्र राय मस्तूरी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कमलेश दुबे, दिपेश्वर प्रसाद दिनेश उपस्थित थे।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना सहयोग देने हेतु  चिकित्सक अधिकारी एंव उनके सहयोगी स्टाफ के साथ निशुल्क जाँच एवं निशुल्क दवा वितरण जैसे आयुवैदिक दवाए, आयुवैद काडा, तेल, एलोपैथिक दवाए जैसे सिरप टैबलेट, मलहम, आदि की सुविधाएं प्रदान की गई।

सर्वप्रथम जिला आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ. अरूण सिंह के द्वारा ओपीडी का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आए डॉ मनीष सिंह के द्वारा शिविर में मरीजों का इलाज किया गया। अन्य चिकित्सकों डॉ. निशांत कौशिक विशेषज्ञ डॉ. रमा एसटीसी मस्तुरी, डॉ. जगदीश बनर्जी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मस्तुरी, डॉ. भारती श्रीवास घुमा से जायसवाल पोडी से, डॉ. सुसमिता खनुजा, डॉ. शालिनी अग्रवाल मस्तूरी ने सेवाएं दी।

निशुल्क रक्तदान शिविर जो कि आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिग में प्रांगण में ही आयोजन किया गया था, में हंसावाहिनी समिति एवं आर्शिवाद समिति शामिल थीं। रक्तदान शिविर में बढ़चढक़र लोगों ने हिस्सा लिया और यह संदेश दिया रक्तदान महा दान है जिसे समय समय पर प्रत्येक मानव जाति को दान करना चाहिए, ताकि आपातकालिन परिस्थियों में जन समूह का कल्याण कर सके। 

शिविर में 60 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया जिसमें 40  ने रक्तदान किया। कॉलेज के विद्यार्थियों स्टाफ ने भी रक्तदान देकर इस कार्यक्रम में सहभागिता दी। आयुष कॉलेज के द्वारा रक्तदान दाताओं को जूस, फल, चाय, बिस्किट दी गई और उत्साह वरदन करने के लिए प्रशस्ति पत्र पानी बाटल एवं कॉफी कप दिया गया।

अतिथियों द्वारा आयुष कॉलेज के प्रत्येक ओपीडी, रक्तदान कक्ष, विज्ञान प्रदर्शनी जो कि कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news