कोण्डागांव

केशकाल जनपद प्राथमिक शाला में धूमधाम से मना शताब्दी समारोह, जुटे सैकड़ों
22-Dec-2022 9:26 PM
केशकाल जनपद प्राथमिक शाला में धूमधाम से मना शताब्दी समारोह, जुटे सैकड़ों

छात्र जीवन से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को किया साझा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 दिसंबर।
जनपद प्राथमिक शाला केशकाल की स्थापना हुए 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस स्वर्णिम दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की अगुवाई में गुरुवार को जनपद प्राथमिक शाला परिसर में शाला गौरव अलंकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 1935 से 2022 तक के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शिरकत की। इस आयोजन में केशकाल विधायक संतराम नेताम भी शामिल हुए।

जनपद प्राथमिक शाला में पढ़ाई किये सभी लोग वर्षों अंतराल बाद अपने सहपाठियों व गुरुजनों से मिल कर भावुक हो उठे। साथ ही बारी-बारी से सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने अपने अपने छात्र जीवन से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को भी साझा किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व आयोजन समिति को धन्यवाद भी दिया। 

मंच के माध्यम से भूतपूर्व छात्र प्रदीप अग्निहोत्री, संतोष बाफना ने अपने अपने विद्यार्थी जीवन से अब तक के सफर से जुड़ी रोचक बातों को साझा करते हुए कहा कि हम सभी इस विद्यालय के ऋणी हैं। 

आज हम जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं यह जनपद प्राथमिक शाला के गुरुजनों के मार्गदर्शन की बदौलत पहुंचे हैं। इसलिए आने वाले समय मे हमारा प्रयास रहेगा कि जन सहयोग के रूप में इस विद्यालय का विकास करें। साथ ही इस विद्यालय का ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षण व संवर्धन करें ताकि आने वाले 100 साल तक हमारी यादें इस स्कूल से जुड़ी रहीं। 

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि शताब्दी समारोह के माध्यम से कई दशकों के बाद लोगों को अपने सहपाठियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पुरानी यादों से जोड़ा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news