कोण्डागांव

आत्मानंद स्कूल में वार्षिक उत्सव
22-Dec-2022 9:47 PM
आत्मानंद स्कूल में वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 दिसंबर।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नित नई ऊंचाईयां छू रहा है। जहां गत वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, वहीं इस वर्ष अपने प्रथम वार्षिक उत्सव संस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति सेदर्शकों का मन मोह लिया। 

बुधवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशकाल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएफओ गुरुनाथन एन. ने की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने अपने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही मिडिल व हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने गीत,संगीत, नृत्य से लगातार दर्शकों को बांधे रखा। 

इस कार्यक्रम मे शामिल हुए ज्वाइंट डायरेक्टर बस्तर संभाग आर आदित्य ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने  बस्तर संभाग के कई सेजेस स्कूल दौरा किया है। लेकिन केशकाल सेजेस इनमें सबसे प्रथम स्थान पर रहा है। आज अपने शानदार प्रस्तुति के द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केशकाल के विधायक संतराम नेताम ने भी आत्मानंद के प्राचार्य, स्टाफ, विद्यार्थियों और पालक शिक्षक समिति की भूरी भूरी तारीफ की और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी कई कार्यक्रमों में जाता हूं लेकिन जिस आकर्षक ढंग से यहां के बच्चों ने प्रस्तुति दी वह काबिले तारीफ है।

 विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कड़ी मेहनत करेंगे और केशकाल नगर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा उचित मंच प्रदान करते रहेंगे। गत वर्ष के विभिन्न कक्षा के टापर, राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या श्रीवास्तव, निकिता बिसेन, गरिमा मसीह, रिया दत्ता, पूजा यादव अनामिका मांडवी, मनीष तिवारी, चंद्रशेखर साहू, भारती शांडिल्य, रेखा साहू, गरिमा सोनेल, वर्षा मरकाम, हर्ष देवांगन, मंजू यादव, ऐश्वर्या पाणिग्रही, पालक समिति के अध्यक्ष अशफाक अहमद कुरैशी व पालक समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news