कोण्डागांव

गणित सबसे सरल विषय, बस समझने की जरूरत-देव नारायण
22-Dec-2022 9:52 PM
गणित सबसे सरल विषय, बस समझने की जरूरत-देव नारायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 दिसंबर।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के गणित विभाग की रामानुजन सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष देव नारायण सिंह नेताम थे। 
 
श्री नेताम ने कहा कि समस्त विषयों में गणित ही एक ऐसा विषय है जोकि निश्चित है, जिसके निश्चित हल प्राप्त होते हैं । अन्य सभी विषयों में विवेचना की आवश्यकता होती है, जबकि गणित सटीक हलों पर निर्भर होता है । उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित को सदैव एक जटिल विषय माना जाता है जबकि गणित से सरल विषय है और कोई दूसरा नहीं है, बस तन्मयता के साथ इसे पढऩे और समझने की आवश्यकता है। 

उन्होंने बताया कि किस तरह श्रीनिवास रामानुजन गणित के महान गणितज्ञ बने उन्होंने उनके गुरु हार्डी का भी जि़क्र किया। श्री नेताम ने गणित विषय लेकर आगे की संभावनाओं को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि गणित विषय लेकर महाविद्यालय में प्राध्यापक, विद्यालयों में व्याख्याता तथा विभिन्न शोध संस्थानों में शोधार्थी के रूप में भी कैरियर बनाया जा सकता है।
 
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाषण दिए, जिसमें सूर्या जांगड़े ने गणित को शब्दों का खेल बताया, सुलोचना ठाकुर ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा छात्रा ने गणित को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया।   रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया कि किस तरह गणित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है। 
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने गणित को सभी विषयों की रीढ़ की हड्डी बताते हुए छात्र छात्राओं को इसमें बेहतर करने हेतु आशीर्वाद दिया। 

कार्यक्रम का संचालन एमएससी गणित के छात्र उमेश कुमार कर रहे थे गणित विभाग की अतिथि प्राध्यापक धनेश्वरी साहू ने चंद पंक्तियों के माध्यम से गणित की महत्ता को छात्रों के सामने स्पष्ट किया तथा अतिथि व्याख्याता भावना मनहरे ने छात्र छात्राओं को गणित से ना डरते हुए इसका सामने करने की सीख दी। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा ने छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी तथा आगे भी इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया। 

इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंजारे, हिंदी विभाग से लक्ष्मी दास मानिकपुरी, श्रीमती सिहनु लांबा,  भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई, राजनीति शास्त्र के अतिथि व्याख्याता नंदकुमार साहू, अर्थशास्त्र विभाग से गजेंद्र वर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग की अतिथि व्याख्याता निशा भाई, खुशबू राजपूत,  रसायन शास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता ऋचा श्रीवास्तव, रामानुजन सोसाइटी के समस्त सदस्य तथा बीएससी व एमएससी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news