गरियाबंद

खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं- देवांगन
23-Dec-2022 3:56 PM
खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं- देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर।
लोमश ऋषि मैदान पर दिवंगत सूर्यमोहन निषाद की स्मृति में हे नाथ टीम द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में मटरू 11,आरंग ने हे नाथ ,नवापारा को हराकर चैपियन बना।
आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन आसीन हुए। देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जैसे मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं ।

देवांगन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी वो नहीं होता जो कभी नहीं हारता बल्कि वो होता है जो कभी हार नहीं मानता। हम लोगों को हमेशा अपनी गलती से सीखकर, अगले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए।

विशेष अतिथि भागवत सोनकर ने खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करने की बात कही तथा इस प्रकार का भव्य आयोजन के लिए नगरवासियों को बधाई दिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11001 की राशि एवं ट्रॉफी आयोजक समिति द्वारा प्रदान किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार 6001 जय महाकाल ट्रेडर्स की ओर से प्रदान किया गया।

इस आयोजन में गतिमान राजीव लोचन हॉस्पिटल, ए.के.फोर्टी सेवन स्पोर्ट्स तथा राघव वस्त्रालय का विशेष योगदान रहा। उक्त टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से मोहन नाथ योगी, रोशन काहार ,आशीष यादव ,राकेश कंसारी ,भागवत सोनकर, तुलसी निषाद, सुरेंद्र सोनी विक्की देवांगन, राजा ध्रुव, बजरंगी कंसारी, संतोष कहार, सर्वेश बाफना, सुनील निषाद, युवराज, तरुण निषाद, राहुल धीवर, वासु राजपूत, राहुल नूतन ताम्रकार, सागर नवरंगे, धन्नू देवांगन, दिलीप कंसारी, सोनू कंसारी, मुकेश इत्यादि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news