गरियाबंद

एड्स जागरुकता अभियान विविध स्पर्धाएं
23-Dec-2022 4:15 PM
एड्स जागरुकता अभियान  विविध स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर।
एड्स नियंत्रण, शाखा रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता विषयान्तर्गत भाषण, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन में भावना साहू, पूजा साहू, किरण झा, विभा गौवकर, ईश यादव, भारत भूषण, दीक्षा श्रीवास एवं हिमांशी त्रिपाठी प्रथम रहे तथा रेशमी साहू, श्वेता विश्वकर्मा, तुलेश्वर साहू, ओमप्रकाश साहू, पीयूष यादव, भास्कर साहू एवं हिमांशी त्रिपाठी द्वितीय रहे। विजयी प्रत्याशी विजेताओं को शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, रमेश पहाडिय़ा (उपाध्यक्ष) एवं भावना यश अग्रवाल (संचालिका) ने अनेक शुभकामनाएं दी।
इन सभी विधाओं में महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का यह जनजागरुकता निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी पहल होगी।

वर्तमान में एड्स जागरूकता पर युवाओं को संज्ञान में लाना बहुत जरूरी है। ये युवा भविष्य में पारिवारिक माहौल में जुड़ेगें। डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि एड्स नियंत्रण, शाखा रायपुर की यह योजना बहुआयामी पहल होगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि एच. आई. वी. एवं एड्स संक्रमण नहीं है, बल्कि यह एक जानलेवा बीमारी है। अभी तक इसके उचित उपचार नहीं मिले हैं। जागरुकता ही निदान है। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के सम्मानीय प्राध्यापकों को दायित्व दिया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news