गरियाबंद

बाबा जी की संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक-रानी पटेल
23-Dec-2022 6:52 PM
बाबा जी की संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक-रानी पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 23 दिसंबर। संत गुरु घासीदास बाबा की 266वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर सतनाम पंथ द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों गौरभाट, छटेरा, तेंदुवा, हाट चरौदा,में भव्य पंथी नृत्य का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला पंचायत सदस्य रानि पटेल ने शामिल होकर जैतखाम में पूजा अर्चना कर समस्त समाज एवं क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

 इस अवसर पर रानी पटेल ने कहा की घासीदास बाबा ने सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी उन्होंने स्वयं समाधि लेकर तपस्या प्राप्त की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान को मानव की सेवा में समर्पित कर दिया बाबा जी का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब समाज में सामाजिक विषमताओं की कुरीति थी।

उन्होंने कहा, घासीदास बाबा ने इसे दूर करने के लिए बहुत ही संघर्ष किए और जातिवाद छल कपट छुवाछूत को दूर करके मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया,आज भी गिरौदपुरी धाम में बाबा जी के अमृत कुंड और चरण कुंड देखने को मिलता है गिरौदपुरी धाम बाबा के जन्मस्थली और कर्मभूमि है वहा कुतुबमीनार से भी ऊंचा जैतखाम का निर्माण किया गया है।

इस प्रकार बाबा जी का जीवन छत्तीसगढ़ की धरती के लिए ही नहीं पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए प्रेरक संदेश देती है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य किशोर साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र चंद्राकर,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र चंद्राकर , भाजपा नेता केजूराम पटेल, कार्यवाहक सरपंच भागवत निषाद ,पूर्व सरपंच चिम्मन साहू ,उपसरपंच ओंकार साहू , ज्ञानेश्वेर माहेश्वरी,चरौदा से विष्णु साहू,तोषण साहू, जित्तू साहू ,सरपंच दया लोचन साहू ,जनपद प्रतिनिधि ईशान चंद्राकर, हेमा परमार ,कांति परमार, संतोष कोशरिया, इंदरमन नारंग, तेंदुवा से दिलीप बंजारे, समीर बंजारे, भानु बंजारे, बलराम तारक,नरोत्तम भारती, सतीश बंजारे समस्त सतनामी समाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news