सुकमा

सैकड़ों स्पाइक्सव विस्फोटक बरामद
23-Dec-2022 8:44 PM
सैकड़ों  स्पाइक्सव विस्फोटक बरामद

जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 23 दिसंबर।
  सुकमा जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतलनार में सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 223वीं वाहिनी व कोबरा 201वीं वाहिनी के जवानों को बड़ी सफलता मिली। सर्चिंग में जवानों ने 73 स्पाइक होल से सैकड़ों की संख्या में स्पाइक्स व विस्फोटक बरामद किए हैं। सर्च पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से नक्सलियों ने लोहे और लकडिय़ों से बने नोकीले छड़ लगा रखे थे।

डीआईजी रेंज सुकमा अरविंद राय एवं कोबरा 201वीं वाहिनी के कमांडेंट डी. के.झा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्य के अंतर्गत आज चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोत्तागुड़ा, मरखागुड़ा और रावगुड़ा इलाके में सीआरपीएफ 223वीं वाहिनी व कोबरा 201वीं वाहिनी के टीम द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। 

चिंतलनार इलाके में सर्च पर निकले जवानों ने कोत्तागुड़ा के नजदीक नाला के पास में संदिग्ध क्षेत्र देख इस इलाके की सर्चिंग की। इस दौरान 73 स्पाइक होल से सैकड़ों की संख्या में स्पाइक्स बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news