कोण्डागांव

जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभांवित करें- कलेक्टर
23-Dec-2022 8:53 PM
जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभांवित करें- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 23 दिसम्बर।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक में बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं का बेहतर एवं कारगर कार्यान्वयन किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमन्द और निर्धन वर्ग के लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल करें।
 
आम जनता को शासन की योजनाओं से सहायता प्रदान करने के लिए सक्रिय सहभागिता निभायें तथा जनसाधारण को बेहतर बैंकिंग सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करें।

श्री सोनी ने प्राथमिकता क्षेत्र कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन इत्यादि आयमूलक गतिविधियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ऋण-अनुदान सुलभ कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जिले की अधिकांश आबादी खेती-किसानी और कृषि के आनुशांगिक गतिविधियों से जुड़ी है अतएव इस दिशा में योजनाओं से सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने प्रयास करें। 

उन्होंने मुद्रा योजना से युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों की स्वीकृति देने कहा। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा स्व-सहायता समूहों को आयमूलक एवं उत्पादक गतिविधियों के लिए सहायता सुलभ कराने कहा। 

उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने सहायता सुलभ कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं स्थानीय स्तर पर मछलीपालन, डेयरी सहित बकरीपालन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इस ओर प्राथमिकता के साथ सहायता प्रदान करने कहा। वहीं प्रधानमंत्री स्व-निधि योजनान्तर्गत मोटरसाइकिल एवं साइकिल मैकेनिक, मनिहारी, सेलून, कपड़े, किराना, चाय-नाश्ता की दुकान, साग-सब्जी की दुकान इत्यादि छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए मदद उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के दूरस्थ ईलाकों में बैंकिंग सेवायें उपलब्ध किये जाने के लिए बैंकिंग करेसपांडेन्ट एवं बैंक सखियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस हेतु  चिन्हित क्षेत्रों में बैंकिंग करेसपांडेन्ट तथा बैंक सखी के लिए सेवायें देने के इच्छुक युवाओं का चयन कर नियुक्त करने कहा। बैठक में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक पीके शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधी पी. गोपीनाथ सहित सहकारी बैंक तथा पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्योग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अधिकारियों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news