कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 24 दिसंबर। डॉ. राकेश शर्मा फैंस क्लब एवं शर्मा अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉ. राकेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ 25 दिसंबर को किया जा रहा है। साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. राकेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है जिसमें वृद्धजन के साथ ही पूरे जिले में ख्याति लब्ध लोगों को सम्मान भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।
साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर याद पर अटल की विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा कवि सम्मेलन की शाम सजेगी कवि सम्मेलन के पूर्व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की छायाचित्र पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से नरेंद्र धडक़न, नरेंद्र अटल इंदौर, भरत पंड्या उज्जैन, मणि मुद्गल मुसल अलीगढ़, अकबर ताज खंडवा, विभा सिंह मिर्जापुर के द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।
दिव्यांगों हेतु विशेष शिविर 26 - 27 को
दंतेवाड़ा 24 दिसंबर। जिले के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड एवं मेडिकल प्रमाण पत्र शत- प्रतिशत बनाने हेतु जिला स्तरीय दो दिवसीय विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. समय 10 बजे से मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर मेंढका डोबरा मैदान, दंतेवाड़ा ये कैंप आयोजित किया जाएगा। प्रथम दिवस 26 दिसंबर को जनपद पंचायत गीदम, कटेकल्याण, कुआंकोंडा, नगर पालिका बचेली एवं बारसूर तथा द्वितीय दिवस 27 दिसंबर को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा एवं नगर पालिका दंतेवाड़ा के दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।