बीजापुर

रासेयो इकाई का सात दिनी शिविर, होंगे कई कार्यक्रम
24-Dec-2022 8:07 PM
रासेयो इकाई का सात दिनी शिविर, होंगे कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,24 दिसंबर।
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर ग्राम पुरुषोत्तमपुर में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर का आज उद्घाटन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, पत्रकार विकास कुमार केसरी, सनोज दास के द्वारा फीता काटकर किया। शिविर 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसंबर तक चलेगा इस दौरान विभिन्न विषयों पर अतिथि वक्ताओं के द्वारा बौद्धिक पर परिचर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सब के द्वारा सात दिवसीय शिविर में भाग लेने से निश्चित रूप से अनुशासन, ग्रामीण क्षेत्र को समझने नई समझ एवं सोच विकसित करने सहित आपके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम कार्य योजना बनाकर आयोजित होंगे जिससे आपका बौद्धिक  विकास होगा। 

उद्घाटन सत्र के शिविर को विकास दुबे विकास केसरी मनोज दास ने भी संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की प्रशंसा की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी रमेश कुमार खैरवार ने विस्तार से सात दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व बौद्धिक परिचर्चा के विषयों एवं अतिथि वक्ताओं की जानकारी दी। शिविर में 50 स्वयंसेवक स्वयंसेविका भाग ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news