कांकेर

बिना रसीद गोल्ड पर लोन, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
24-Dec-2022 9:35 PM
बिना रसीद गोल्ड पर लोन, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 24 दिसंबर।
कांकेर पुलिस ने बिना रसीद गोल्ड पर अनाधिकृत रूप से लोन देने में संलिप्त मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी पावर हाउस भिलाई के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया जूही सोनी निवासी सिविल लाइन कांकेर ने 13 अगस्त को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया के सूने मकान से ताला तोड़ कर कोई अज्ञात चोर सोने का हार, सोने का झुमका, मांग मोती, पायल, बिछिया कुल कीमत दो लाख अठाईस हजार रुपए का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले में थाना कांकेर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। 

विवेचना के दौरान आरोपी भरत साहू (20) एमजी वार्ड, इंद्राणी खेरदा थाना जामुल दुर्ग, नाबालिग बालक, महेश यादव उर्फ चिंगरी  निवासी एमजी वार्ड रवि गुप्ता निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के कब्जे से चोरी की  ज्वेलरी जब्त किए गए थे तथा आरोपियों ने चोरी किए सोने के हार को मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी पावर हाउस में एक लाख दस हजार रुपए लेकर गिरवी रखना बताया था। गिरफ्तार इंद्राणी के कब्जे से गोल्ड लोन फाइनेंस से संबंधित कागजात जब्त किया गया था। 

थाना कांकेर पुलिस इस संबंध में विवेचना कर रही थी कि मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किस प्रकार से आरोपियों को लोन फाइनेंस किया गया, उक्त मामले में विवेचना के दौरान मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी पावर हाउस भिलाई में पत्राचार कर जानकारी प्राप्त की गई।  तत्कालीन ब्रांच हेड श्वेता सोनवानी से पूछताछ किया गया।

विवेचना में शाखा प्रबंधक श्वेता सोनवानी द्वारा नियमों की अनदेखी कर अनाधिकृत रूप से  रसीद के ही बिना तथा कोई भी जांच किए बगैर ही आरोपियों द्वारा प्रस्तुत चोरी किए हुए सोने का हार को बैंक में गिरवी रखने में सहायता करना प्रमाणित पाए जाने से प्रकरण में शाखा प्रबंधक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी ष्वेता सोनवानी को अंतर्गत धारा  411, 414 भादवि में  गिरफ्तार किया गया। बैंक में रखे , चोरी की मशरूका सोने के हार को भी जब्त किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news