रायगढ़

कोल ट्रांसपोर्टिंग में प्रतिपर्धा को लेकर घरघोड़ा में चाकूबाजी
25-Dec-2022 2:48 PM
कोल ट्रांसपोर्टिंग में प्रतिपर्धा को लेकर घरघोड़ा में चाकूबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़,  25 दिसंबर।
  एसईसीएल के अंतर्गत घरघोड़ा क्षेत्र में आने वाले छाल जामपाली खदान क्षेत्र में कोल ट्रांसपोर्टिंग में प्रतिस्पर्धा को लेकर गैंगवार की स्थिति निर्मित होने लगी है। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना भी इसी प्रतिस्पर्धा का दुष्परिणाम है। चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने जहां इस मामले से जुड़े एक आरोपी को धर दबोचा है तो वहीं दूसरा आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसके पतासाजी में जुटी है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

घरघोड़ा थाना  क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के कोल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में आपसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर थाना छाल क्षेत्र का आदतन बदमाश चंदन सिंह राजपूत उसके साथी बाबू नेपाली के साथ 22 दिसंबर के सुबह कोल ट्रेडिंग, ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े अनुप अग्रवाल को माइंस एरिया में काम नहीं करने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से अनूप अग्रवाल पर हत्या की नीयत से वार किया, बीच-बचाव में अनूप अग्रवाल के हाथ, उंगलियों में चोंटे आई थी। घटना को लेकर 22 दिसंबर को ही अनूप अग्रवाल द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर धारा 294,506,323,34 भा.द.वि. के तहत अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आहत अनुप अग्रवाल का प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट का पुन: क्यूरी कराए। प्राप्त क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 324, 307 आईपीसी जोड़ा गया और आरोपियों की सघन पतासाजी की गई। दोनों अपने ठिकानों से फरार थे, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाकर इलाके में दबिश दिया जा रहा था कि इसी बीच आरोपी चंदन सिंह राजपूत के छाल क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी टीआई घरघोड़ा को मिली, तत्काल टीआई घरघोड़ा पुलिस टीम लेकर छाल में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।

चंदनसिंह राजपूत (34 वर्ष) कैलाश नगर एकता चैक दुर्ग हा.मु. ऐडु राजस्थान होटन के पास थाना छाल जिला रायगढ़ (छ.ग.) ने अपने साथी बाबू नेपाली के साथ घटना को अंजाम देना और अपनी गाडिय़ों को कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए पहले कतार में लगाने के नाम पर हुए विवाद में अनुप अग्रवाल कुडेकेला थाना छाल पर चाकू से प्राणघातक हमला करना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है।

आरोपी चंदन सिंह राजपूत के सोशल मीडिया में रिवाल्वर के साथ पोस्ट किये गये फोटो के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा मय मैंगजीन में लगे 03 राउंड मिला है, जिस संबंध में पृथक से आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लिए जाने पर जानकारी मिली है।

 कि आरोपी पर वर्ष 2018 में छाल पुलिस आरोपी चंदन सिंह राजपूत को बलवा सहित अपहरण तथा वर्ष 2022 में मारपीट के अपराध में चालान किया गया है। खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी चंदन सिंह राजपूत पर रंगदारी, मारपीट के आधा दर्जन अपराधों के साथ प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है। वहीं पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को वर्ष 2019 में अवैध शराब तस्करी मामले में कार्यवाही कर चालान किया गया है।
आरोपी की विभिन्न थानों में आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए आरोपी पर पृथक से धारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है । घटना के बाद से फरार आरोपी राजू नेपाली के संबंध में मिल रही जानकारियों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news