बीजापुर

बीजापुर आ रही यात्री बस पलटी, दो मौतें
25-Dec-2022 4:04 PM
बीजापुर आ रही यात्री बस पलटी, दो मौतें

  पांच गंभीर रूप से घायल, 15 को आई चोटें, घायलों में एक डॉक्टर भी   

मृतकों में एक बस का हेल्पर, दूसरे की पहचान बाकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 दिसंबर।
रायपुर से बीजापुर आ रही कुशवाहा ट्रेवल्स की यात्री बस गीदम बीजापुर मार्ग पर बंगापाल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तडक़े साढ़े चार बजे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत होने की जानकारी मिल रही है, वहीं एक डॉक्टर सहित दर्जनभर से ज्यादा  यात्रियों के घायल होने की खबर है ।  घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा भेजा गया है ।

बांगापाल थाना प्रभारी  शशिकांत यादव ने बताया कि यहां से एक किमी दूर रायपुर से बीजापुर जाने वाली कुशवाहा ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 17 केडब्ल्यू 9055 सुबह साढ़े चार पौने पांच के बीच अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है। जिनकी पहचान की जा रही है। घटना में पांच लोग गंभीर रूप घायल हुए हैं। जिनको बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा भेजा गया है। इसके साथ ही करीब 15 लोगों को मामूली चोटें आई है। बस का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है।

बस में यात्रा कर रहे बीजापुर के डॉ. चेलापति राव को भी चोटें आई है। डॉ. राव ने बताया कि बस के पलटने से ऊपर के स्लीपर कोच के यात्रियों को चोटें आई है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वे बस के सामने की तरफ बैठे थे।

कुशवाहा ट्रेवल्स के बीजापुर एजेंट परमेश्वर साहू ने बताया कि मृतकों में एक बस का हेल्पर था जो गेट पर मौजूद था,वहीं  दूसरा बीजापुर का यात्री था। जिसकी अभी पहचान बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news