बीजापुर

पीएमजीएसवाय के ठेकेदार ने डेढ़ मीटर जगह बनवा दिया 6 मीटर का गुणवत्ताहीन पुलिया
25-Dec-2022 4:37 PM
पीएमजीएसवाय के ठेकेदार ने डेढ़ मीटर जगह बनवा दिया 6 मीटर का गुणवत्ताहीन पुलिया

कलेक्टर के निरीक्षण के बाद खुलासा, ठेकेदार का रुकेगा भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 25 दिसंबर।
जिले के बेदरे व कुमलेर के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनवाई जा रही पुलिया को अफसरों ने गुणवत्ताहीन करार दिया हैं। साथ उसके भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे से करीब कुमलेर तक 22 किलोमीटर सडक़ बनना है। इसका काम ठेकेदार अंकित गुप्ता कर रहे हैं। यह सडक़ का काम पिछले एक साल से बंद है। इस सडक़ में कुछ जगहों पर पुलिया भी बनाया जाना हैं, लेकिन पिछले महीने बिना सूचना दिए ठेकेदार ने बेदरे से करीब 3 किमी दूर कुमलेर रोड में जहां डेढ़ मीटर का पुलिया बनना था। वहां ठेकेदार ने  6 मीटर स्पॉन का गुणवत्ताहीन पुलिया बना दिया गया। जहां उसकी कोई जरूरत नहीं थी। 

34 लाख रुपये की लागत वाले इस पुलिया का निर्माण ठेकेदार अंकित गुप्ता के द्वारा बिना सूचना के शुरू किया गया था। पखवाड़े भर पहले कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण  किया था। तब उन्होंने देखा कि जहां पुलिया की जरूरत नहीं थी, वहां शासन के

पैसों का दुरुपयोग करते पुलिया गुणवत्ताहीन पुलिया बनवा दिया गया। कलेक्टर ने पुलिया को तोडऩे के साथ इसके जांच के आदेश देकर ठेकेदार का भुगतान रोकने को कहा हैं। 

पीएमजीएसवाय के ईई सुरेश नागेश ने बताया कि 22 किमी का यह सडक़ है। जो पिछले साल भर से बंद है। ठेकेदार अंकित गुप्ता बिना सूचना के यहां पुलिया का निर्माण करवा रहा था। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गुणवत्ताहीन पुलिया को निरस्त कर उसका भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया  कि जहां डेढ़ मीटर पुलिया बनाना था। वहां  ठेकेदार ने 6 मीटर का गुणवत्ताहीन पुलिया बनवा दिया।
 अंकित गुप्ता ने बताया कि जिस जगह पुलिया बनाया जा रहा है। वहां स्थल परिस्थिति के हिसाब से विभाग के अफसरों के साथ बात करके बनाया गया है। ठेकेदार गुप्ता ने बताया कि भविष्य को देखते हुए पुलिया का साइज बढ़ाया गया है। ताकि बारिश में दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भुगतान रोकने का सबसे ज्यादा असर उनके मनोबल पर डालेगा।  उन्होंने आगे बताया कि विभाग के अधिकारियों ने ही उन्हें ले जाकर  वह जगह दिखाई और लेआउट दिया। तब उन्होंने काम शुरू किया।
 इधर बताया गया है कि शुक्रवार को अपर कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी, आरईएस व पीएमजीएसवाय के अफसरों का एक संयुक्त जांच दल मौके पर जाकर जांच कर आया हैं। दल अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगा। फिलहाल पुलिया के स्ट्रेक्चर खड़ा हुआ है। स्लैब का काम रुक गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news