कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 दिसंबर। रविवार सुबह स्थानीय पीजी कॉलेज में 11वीं बटालियन के सीएएफ के जवान ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी जवान ने एक कमरे में राइफल के साथ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। दो घंटे बाद जवान को बाहर निकाला जा सका।
रविवार सुबह पीजी कॉलेज में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सीएएफ 11 बटालियन सी कंपनी के जवान ने फायरिंग कर दी, इसमें हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र भगत की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले जवान का नाम पुरुषोत्तम सिंह है।
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद जवान पुरुषोतम ने इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही ये बात भी सामने आई है कि आरोपी जवान की दो तीन दिनों से तबीयत खराब थी। मानसिक रूप से परेशान था। फायरिंग के बाद जवान ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था।
कांकेर एसपी और कंपनी कमांडर पहुंचे, 2 घंटे बाद जवान को बाहर निकाला जा सका।