कोण्डागांव

किसान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, किया जागरूक
26-Dec-2022 8:56 PM
किसान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, किया जागरूक

कोण्डागांव 26 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाये जाने वाले किसान दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के तत्वाधान में विकासखंड फरसगांव के देवगांव में किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हितेश कुमार मिश्रा द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। खेती में हानिकारक कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग का मानव जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए किसानों की आर्थिकी सुधारने हेतु अपने सुझाव दिये गये।

इस अवसर पर कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमलाल पद्माकर द्वारा शासन के द्वारा किसानों के लिए जारी उपयोगी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। उद्यानिकी विभाग के राज बंसल द्वारा किसानों को पाम आयल उत्पादन की जानकारी देते हुए इसे जिले के किसानों के लिए अच्छा अवसर बताते हुए पाम ऑयल की खेती हेतु शासन की योजनाओं एवं सहायता तथा इसके लाभों की जानकारी दी गई। इस दौरान साइजेन्टा इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी मुद्रिका पटेल द्वारा किसानी में अच्छे बीजों के चयन को सफलता की कुंजी बताया गया, पारादीप फास्फेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा बायोफर्टिलाइजर की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इनके प्रयोग से पौधों के लिए पोषक तत्व की उपलब्धता बढ़ जाती है वह खेती में उर्वरकों की लागत में अविश्वसनीय कमी आती है।

केंद्र की मृदा वैज्ञानिक बिंदिया पैकरा ने एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में बताया मृदा का खेती के पहले परीक्षण कर उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंच हेमवती वटी, उपसरपंच सन्तुराम, गांव के पटेल त्रिलोचन नाग, कृषि विभाग से एडीओ केके नेताम एवं शान्ति ठाकुर, आशीष नेताम, आत्मा योजना से नेहा मस्कोले, साधना नेताम, उद्यानिकी से नवाज सिद्धकी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news