रायगढ़

निर्माणाधीन मकान में चोरों का धावा, कार्रवाई नहीं
27-Dec-2022 7:17 PM
निर्माणाधीन मकान में चोरों का धावा, कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 दिसंबर। निर्माणाधीन मकान में चोरी के बाद लिखाई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो चोरों ने यहां फिर धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक ही मकान में दो बार चोरी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार खरसिया नगर के पीएनबी बैंक के पीछे नरेंद्र अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान के पास बीती रात फिर चोरों ने सरिया चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगभग 1 माह पहले भी चोरों ने वहीं से लगभग 2 टन सरिया पार कर दिया था। चौकी पुलिस द्वारा जिसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही थी, अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद चौकी पुलिस ने दिखावे के लिए चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम उसी जगह पर संभवत: उन्हीं चोरों द्वारा दोबारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर फोन लगाने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया तो खरसिया थाना में उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम को घटना की जानकारी दी गयी है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि चौकी पुलिस के लंबे हाथ चोरों और चोरी का माल खरीदने वालों तक पहुंच पाते है या फिर इस मामले को भी सिर्फ रिपोर्ट लिखकर की ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news