बीजापुर

मातला पहुंचे विक्रम, पहली बार कोई विधायक यहां पहुंचा
27-Dec-2022 9:09 PM
मातला पहुंचे विक्रम, पहली बार कोई विधायक यहां पहुंचा

ग्रामीणों के बीच चौपाल, कई कार्यों की मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 27 दिसंबर।
जिले के अतिसंवेदनशील गांव मातला पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के लिए सौगातों की बौछार कर दी। पहली बार यहां पहुंचे किसी विधायक को देख गांव वाले खुशी से झूम उठे।
 
ज्ञात हो कि भैरमगढ़ ब्लॉक का मातला गांव अतिसंवेनशील हैं। अब तक कोई विधायक  यहां नहीं पहुंच सका था। लेकिन विधायक विक्रम मंडावी ने मंगलवार को मातला पहुंचकर यह मिथक भी तोड़ दिया। मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ विधायक विक्रम मंडावी अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के दौरे पर निकले थे। 

विधायक ने अपने काफिले के साथ मोटर साइकिलों से यह सफर तय किया। काफिला मिंगाचल पहुंचा। यहां से गदामल्ली होते हुए जैवारम हितुलवाड़ा होते हुए वेंगला पहुंचे। यहां से मातला पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। विधायक ने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की और देवगुड़ी व मातागुड़ी का भूमिपूजन किया। मातला के ग्रामीणों का कहना था कि यहां आज तक कोई विधायक नहीं पहुंच सका था। विधायक विक्रम है जो यहां पहली बार आये हैं। इससे पहले विधायक ने मिनगाचल में खेल मैदान का भूमिपूजन कर खेल मैदान व रंगमंच बनाने व निर्माण को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए। वहंी गदामल्ली में नया ट्रांसफार्मर लगाने, मिट्टी मुरुम का सडक़ बनाने, हितग्राहियों को व्यक्तिगत डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, बकरी शेड गाय शेड स्वीकृत करने अधिकरियों को निर्देश दिए। 

जैवारम में सडक़ निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण करने, हितुलवाड़ा में औरछापारा से करकापारा सडक़, नयापारा में मुरमीकरण सडक़, पुलिया, भूमि समतलीकरण, रंगमंच आदि की स्वीकृति दी। वहीं हितुलवाड़ा वेंगला व मातला सहित विभिन्न गांवों में देवगुड़ी मातागुड़ी का जीर्णोद्धार, शेड निर्माण सहित बिजली पानी सडक़ जैसे विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी हैं। इस दौरान उनके साथ जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अमला सहित सरपंच सचिव मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news