जशपुर

पचमढ़ी आपदा प्रबंधन शिविर से लौटे स्काउट गाइड के 34 बच्चे
29-Dec-2022 4:39 PM
पचमढ़ी आपदा प्रबंधन शिविर से लौटे स्काउट गाइड के 34 बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 दिसंबर।
राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पचमढ़ी कार्यक्रम से जशपुर जिला के स्काउट गाइड सकुशल वापस लौटे। छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा पाँच दिवसीय पचमढ़ी में आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने आपदा प्रबंधन शिविर में स्काउट गाइड की गतिविधियों के अलावा दर्शनीय स्थल राजेद़गिरी, पाडंव गुफा,बी फाल.जटाशंकर जैसे सांस्कृतिक धरोहर की  जानकारी हासिल किये तथा साहसिक गतिविधि बोटिंग राक कलाईबिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी, सायकलिंग में भाग लेकर जिले को गौरांवित किया।

राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी कार्यक्रम से स्काउट गाइड के बच्चों के जशपुर वापस लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला सचिव कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव  सरीन राज ने सभी  स्काउट्स एवं गाइडस को बधाई दिया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू  गोसाईं  एवं जिला संगठन आयुक्त प्रीति सुधा किस्पोट्टा गाइड द्वारा सभी  स्काउटर गाइडर को उत्साहित करते रहे।

स्काउट गाइड प्रभारी विलफ्रेड तिर्की, दिगंबर श्रीवास, कुमारी प्रिंसी कुजूर, कुमारी जयकृति मिंज, शेख अब्दुल आशिक के नेतृत्व में जशपुर जिले से 16 स्काउट्स 18 गाइड्स पंचमढ़ी शिविर में आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों में भाग देकर जिले का नाम रोशन किये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news