मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 29 दिसंबर। आम आदमी पार्टी मनेंद्रगढ़ विधानसभा इकाई ने दिल्ली एमसीडी के चुनाव एवं पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं ने राधा कृष्ण मंदिर भैंसा दफाई से हल्दीबाड़ी तिराहे तक रैली निकालकर जश्न मनाया एवं एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी। इसके उपरांत पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक आम सभा का आयोजन किया गया।
आम सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली एमसीडी व गुजरात चुनाव में सफलता मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है, जिसका लाभ आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। दिल्ली की जनता ने आपको बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो काम किया है, उसके आगे झूठ फरेब की राजनीति नहीं चलेगी यह जीत केजरीवाल सरकार की नीति और और जनता के विश्वास की जीत है।
उक्त कार्यक्रम में भरत मिश्रा, विश्वजीत पांडेय, दीपक डे, धर्मजीत सिंह, अमरजीत पटेल, श्रुति शर्मा, राजकुमार पांडेय, जोगेन्द्र तिवारी, अशोक सोनी, अरुणा पनिका, बाबा खान, इस्माइल खान, मनमौजी, बिंदु देवी एवं इंदु देवी समेत भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।