सुकमा

बिहड़ों में स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रहे
30-Dec-2022 9:19 PM
बिहड़ों में स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रहे

सुकमा, 30 दिसंबर। नव स्थापित कैम्प ‘कुंदेड़’  में पुलिस द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा  जो ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे। स्वास्थ्य शिविर में कुंदेड़ व आस-पास के ग्रामीणों को  स्वास्थ्य परीक्षण करने मे आसानी हो रही। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण जिसमें ग्रामीणों को कैम्प खोलकर  क्षेत्र में होने वाले विकासात्मक कार्यों  जानकारी दी जा रही ।

सुकमा  ‘पूना नम अभियान’  नई सुबह नई शुरुआत के तहत  कैम्प कुंदेड़ में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है इस दौरान डॉ. प्रभात, (एम.ओ.) द्वारा कुंदेड़ एवं आस-पास के ग्राम वासियों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ जैसे सर्दी-जुकाम, हाई

बीपी, लो बीपी, कमर दर्द, पीठ दर्द एवं मौसमी बीमारियों का परीक्षण कर दवाईयाँ दी गई तथा बिमारियों से बचने हेतु आवश्यक उपायों एवं सावधानियों बताई गई । इस  स्वास्थ्य शिविर में आए हुए ग्रामीणों को शासन द्वारा स्वास्थ्य उपचार हेतु जारी ‘आयुष्मान कार्ड’  बनवाने एवं उसके उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई ।

व कैम्प खुलने से क्षेत्र में होने वाले विकासात्मक कार्य एवं मूलभूत सुविधाएँ जैसे कि सडक़ निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, दूरसंचार, पीडीएस, शिक्षा, शासकीय भवन निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news