कोरिया

- छात्राओं ने प्राचार्य को दी लिखित शिकायत, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
- कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बीईओ की शिकायत में जांच सही मिली
- आरोपी शिक्षक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 31 दिसंबर। हायर सेकेण्ड्री छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य को शिकायत लिखकर दी कि उनके शिक्षक उनसे मोबाइल पर और ऐसे ही गंदी-गंदी बात करते हंै, गंदे मजाक करते है और उनका पीछा करते है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, परन्तु प्राचार्य ने मामले को हल्के में लेकर शिकायत रजिस्टर में दबा कर रख दी। मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी, जिसके बाद बीईओ मौके पर पहुुंचे और छात्राओं से बात की तो मामला सही पाया, परन्तु अब तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। शिक्षक फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध में बीईओ खडग़वा डीपी मिश्रा का कहना है कि पहले मुझे शिकायत ऐसी ही बताया गया था, परन्तु जब मैंने छात्राओं ने व्यक्तिगत बात की तो मामला बेहद गंभीर सामने आया है, मैं मामले की पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौपूंगा, उसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।
जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के खडगवां तहसील के जरौंधा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि शिक्षक महेंन्द्र वैष्णव के खिलाफ प्राचार्य को शिकायत दी। शिकायत के बाद प्राचार्य ने कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि शिकायत को रजिस्टर में दबा कर रख दी।
कुछ दिन बाद छात्राओं के पालकों को जब इसकी जानकारी हुई तो मामला कलेक्टर के पास पहुंचा। कलेक्टर ने तत्काल बीईओ खडग़वां को मौके पर भेजा, जहां पालक उपस्थित थे।
बीईओ ने सभी पालकों से चर्चा की, उसके बाद छात्राओं से बात की, जिसमे छात्राओं ने खुलकर अपनी पीड़ा बताई, छात्राओं ने उन्हें बताया कि अतिथि शिक्षक महेन्द्र वैष्णव द्वारा उनसे गलत हरकत की जाती है, गंदी बात की जाती है और उनका पीछा भी किया जाता है।
बीईओ ने जब छात्राओं की बातें सुनी तो हैरान रह गए, अब वे मामले की रिपोर्ट बना कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज रहे हैं, ताकि कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।