बीजापुर

आरक्षण विवाद, युकां का पोस्टकार्ड अभियान
31-Dec-2022 4:46 PM
आरक्षण विवाद, युकां का पोस्टकार्ड अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 दिसंबर।
शनिवार को यहां कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि प्रदेश के युवा और छात्र भाजपा की आरक्षण विरोधी नीतियों के चलते अपना जीवन अंधकार में देख रहे हंै। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाक़ात में छात्र-छात्राएँ अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं।

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के नेताओं ने कहा कि भाजपा के इशारे पर राज्यपाल महोदया विधेयक पर हस्ताक्षर नही कर रही है। जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि एनएसयूआई और युवा कांग्रेस प्रदेश के छात्र छात्राएँ और युवाओं की आवाज़ को राज्यपाल तक सीधे पहुँचाने के लिए सेतु का काम करेगी। जिसके लिए शनिवार से पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत की गई है।  पूरे प्रदेश में महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों के बाहर छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र खोलेंगे। जहाँ पर प्रदेश के छात्र  राज्यपाल के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए पोस्ट कार्ड लिखेंगे। जिन्हें युवा कांग्रेस व एनएसयूआई  संग्रहित कर डाक खाने के माध्यम से राजभवन तक पहुँचाने का काम करेगी।

पत्रवार्ता में बताया गया कि आगामी 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में आयोजित जन अधिकार महारैली से पहले हम पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्यपाल महोदया को आग्रह करना चाहते हैं कि प्रदेश के भविष्य को देखें, भाजपा के इशारे पर काम न करें।

अगर छात्र और युवाओं के आग्रह की अनदेखी की गयी, तो 3 जनवरी को रायपुर की सडक़ों पर ऊर्जा और उदघोषों का संचार देखने को मिलेगा। पत्रवार्ता में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलेश कारम, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज अवलम,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित सिंह,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश मोरला,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एजाज खान,के साथ एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता  मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news