बिलासपुर

पटना-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन के कुछ फेरों में बदलाव
31-Dec-2022 7:46 PM
पटना-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन के कुछ फेरों में बदलाव

बिलासपुर, 31 दिसंबर। पटना-सिकंदराबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी और ट्रेन नंबर में रेलवे ने बदलाव किया है। 11 फेरो में इन ट्रेनों को यात्रियों की मांग पर चलाने की घोषणा की गई थी।

प्रत्येक बुधवार को सिंकदराबाद से छूटने वाली ट्रेन को  4 जनवरी से 1 फरवरी तक  03254 नंबर की जगह 07255 नंबर से चलाया जाएगा।

 इसी तरह 6 से 27 जनवरी 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली ट्रेन 03254 नंबर की जगह 07256 नंबर से चलेगी। 26 दिसम्बर, 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

बुधवार को छूटने वाली सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रात 22.50 बजे हैदराबाद से छूटेगी, सिंकदराबाद, काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर-कागजनगर, बल्लारशाह होते हुए यह अगले दिन सुबह 9.25 बजे नागपुर पहुंचेगी। गोंदिया, दुर्ग होते हुए यह दोपहर 14.33 बजे रायपुर व 16.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए यह शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।

शुक्रवार को यह ट्रेन 03256 नंबर के साथ सिकंदराबाद से रात 21.00 बजे छूटेगी। इसका नागपुर पहुंचने का समय सुबह 7.25, रायपुर का 12.33 तथा बिलासपुर का दोपहर 14.45 होगा। यह ट्रेन रविवार को सुबह 9.30 बजे पटना पहुंचेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news