कवर्धा

रेप का फरार आरोपी पकड़ाया
31-Dec-2022 9:07 PM
रेप का फरार आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 31 दिसंबर। शनिवार को नाबालिगसे रेप के फरार आरोपी को थाना बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।  ज्ञात हो कि आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर शुक्रवार को लाया गया था। थाना परिसर में ही दातून करने के बहाने से आरोपी थाने की दीवार फांद कर भाग निकला था।

पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण सुरेंद्र के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला के गुम इंसान क्रमांक- 26/ 2022 व अपराध क्रमांक- 290/2022 धारा-363 भा.द.वि. में 24 दिसंबर को अपहृत नाबालिग बालिका को   दस्तयाब कर पंचनामा तैयार किया गया तथा पीडि़ता का महिला सेल कवर्धा में बयान दर्ज कराया गया।

बयान में आरोपी दुर्गेश मेरावी द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर हैदराबाद ले जाकर जबरजस्ती बार-बार रेप करना बताया गया। जिस पर उक्त प्रकरण में धारा 366,376 ( 2 ) (एन) भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोडी गई प्रकरण के आरोपी दुर्गेश  मेरावी चाहटा घटना दिनांक से फार था।

आरोपी के ठिकाने एवं संम्भावित स्थान पर पता लगाया जा रहा था। दौरान विवेचना की आरोपी दुर्गेश मेरावी का मेडूचुल (हैदराबाद) तेलांगाना राज्य में होना पता चलने पर थाना बोड़ला में विशेष टीम गठित कर आरोपी के छिपे होने के सम्भवित स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर मेडूचूल तेलांगाना राज्य में पकड़ कर  30 दिसंबर को थाना बोड़ला लाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था।

 आरोपी द्वारा सुरक्षा में लगे कर्मचारीयों को लंबी सफर से आने एवं दातून करने व हाथ मुंह धोने का बहाना बनाते हुए थाना परिसर में बने पानी टंकी के पास ले जाया गया, जहां आरोपी दुर्गेश मेरावी के द्वारा सुरक्षार्थ हथकड़ी जंजीर को खिसका कर सुरक्षा में लगे कर्मचारी को धक्का देकर थाना बाउंड्रीवाल को फांद कर फरार हो गया, जिसे आसपास के क्षेत्र एवं गन्ना खेत में पता तलाश किया गया।

 फरार आरोपी की पतासाजी में तत्काल अलग-अलग टीम तैयार की गई। आसपास के गांवों एवं जंगल पहाड़ में पतातलास के लिए टीम रवाना किया गया, साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरों से भी आवश्यक चर्चा कर आरोपी के विषय में जानकारी प्रदान करने कहा गया. मुखबिर सूचना पर शनिवार को आरोपी दुर्गेश मेरावी को उनके निवास स्थान ग्राम चाहटा से घेराबंदी कर पुन: पकड़ कर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news