गरियाबंद

रात्रिकालीन क्रिकेट : कोसरे इलेवन विजेता
31-Dec-2022 9:10 PM
रात्रिकालीन क्रिकेट :  कोसरे इलेवन विजेता

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

नवापारा राजिम, 31 दिसंबर। हरिहर हाई स्कूल मैदान में 14 दिसम्बर से प्रारम्भ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर सहित प्रदेश के अनेक शहरों से टीमों ने बड़ी संख्या में भाग लिया जहाँ रोज शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक मैच आनंद दर्शक लगातार लेते रहे।

शुक्रवार को फाइनल मैच कोसरे इलेवन एवं ऐरावत इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें कोसरे इलेवन ने जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में विजेता बने उपविजेता ऐरावत इलेवन बने।

फाइनल मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण साहू, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीतसिंग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला, श्यामकिशोर शर्मा, विनोद जैन, आयोजन समिति के नपा. सभापति संध्या राव, आशुतोष भांडुलकर, एल्डरमेन रामा यादव, पार्षद अजय साहू, अनूप खरे, हेमन्त साहनी, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, आदित्य राव, शाहिद रजा, गिरचंद साहू, जॉनशन, रियाज़ खान की उपस्थिति में ऐरावत क्रिकेट क्लब एवं कोसरे इलेवन के मध्य खेला गया।

पहली बैटिंग के लिए उतरी टीम ऐरावत ने 10 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य कोसरे इलेवन को दिया। कोसरे इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में ही जीत हासिल किया।

मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण साहू ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। इससे स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।

आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई कार्यक्रम को एल्डरमेन रामा यादव ने भी सम्बोधित किया, मैदान पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेते मैदान पर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news