गरियाबंद

जिला साहू युवा प्रकोष्ठ ने लगाए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
02-Jan-2023 2:37 PM
जिला साहू युवा प्रकोष्ठ ने लगाए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी।
जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत उल्बा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, दवाई वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ एवं संकल्प युवा संगठन देवपुरी रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
 

शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने वाले संस्थान के रूप में साईं बाबा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर, रायपुर डेंटल क्लिनिक, छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक के डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद थे। इस दौरान बीपी, शुगर से लेकर जनरल चेकअप, नेत्र, दांत चेकअप कर उपचार किया गया। 

कार्यक्रम में आसपास के गांव एवं उल्बा के सैकड़ों लोगों ने फ्री चेकअप करवाकर दवाई लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर को संत कर्मा माता के जीवन से जोडक़र परमार्थ सेवा बताया। 

कार्यक्रम को न्याय प्रकोष्ठ के डॉक्टर दूजे राम साहू, जिला उपाध्यक्ष भेखराम साहू, मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, छेड़ीखेड़ी परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश साहू, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू, त्रिलोचन साहू, देवप्रसाद साहू, धनेंद्र साहू, विनय साहू, देवेंद्र साहू, तुकेश साहू सहित समाज के पदाधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं रक्तदान करने वालों में सरपंच प्रतिनिधि मनोज सोनवानी, सचिव देवेंद्र साहू, गोपी किशन साहू, परदेशी रिगरी, जितेश साहू, तुलसी साहू, मिथिलेश पाल, राजेंद्र कुमार, तुकेश साहू सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news