नारायणपुर
रोजगार मेला 13 को
02-Jan-2023 8:50 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 जनवरी। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगर मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे बालक हाईस्कूल मैदान में किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जिले के युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते है। रोजगार मेला से संबंधित जानकारी हेतु कलेक्टोरेट परिसर के जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।