जशपुर

सडक़ हादसे में 4 मौतें, घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण
03-Jan-2023 2:30 PM
सडक़ हादसे में 4 मौतें, घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण

रेडियमयुक्त रिफलेक्टर घाट के दोनों ओर सूचनात्मक बोर्ड लगाने के  निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 जनवरी।
एक जनवरी को कार में 11 लोग सवार थे, पिकनिक स्थल से घर वापस लौट रहे थे कि कार बेकाबू हो गई और कार पेड़ से जा भिड़ी, 8 साल और 11 माह की बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर द्वारा थाना नारायणपुर के अंतर्गत ग्राम बेने सडक़ दुर्घटना के घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल, नायब तहसीलदार नागेश तांजेय, थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जनकराम कुर्रे, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग विरेन्द्र लकड़ा एवं वन विभाग से हेमंत कुमार यादव उपस्थित रहे।

उक्त घटनास्थल में कार में सवार 11 व्यक्ति जो गुल्लू वाटरफॉल से पिकनिक मनाकर वापस घर लौट रहे थे, कि संध्या लगभग 6 बजे वापस आते समय घटना स्थल के ढलान तीखा मोड़ में अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकरा गई, जिसमें 4 व्यक्तियों की मौत हो गई, शेष 5 घायलों को ईलाज चल रहा है, एवं 2 व्यक्तियों को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।  निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा सडक़ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कदम उठाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

घटनास्थल क्षेत्र में रेडियमयुक्त रिफलेक्टर लगाने, घाट के दोनों ओर सूचनात्मक बोर्ड लगाने, गति नियंत्रण हेतु बोर्ड लगाने एवं सडक़ के सकरे पैच को चौड़ीकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। उक्त घटनास्थल क्षेत्र बादलखोल अभ्यारण क्षेत्रांतर्गत आता है, वन विभाग को हाथियों के विचरण क्षेत्र संबंधी सूचनात्मक बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर द्वारा होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं हरसंभव मद्द देने का भरोसा दिलाया, साथ ही प्रबंधन को उनके उचित इलाज के लिए निर्देशित
 किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news