गरियाबंद

'मोर आवास-मोर अधिकार' कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद चंदूलाल
03-Jan-2023 3:31 PM
'मोर आवास-मोर अधिकार' कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद चंदूलाल

पीएम आवास  राशि रोके जाने पर भूपेश सरकार पर बोला हमला

राजिम, 3 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोडरा बांधा, परसदा खुर्द, जामली तथा मुड़ागांव में भाजपा द्वारा ‘‘मोर आवास-मोर अधिकार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। केंद्र सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रोके जाने पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर बरसे।

श्री साहू ने कहा कि हर परिवार का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, दूर दृष्टा मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रधानमन्त्री आवास योजना लागू किया और एक आम आदमी के सिर पर छत हो चिन्ता किया। किन्तु कांग्रेस सरकार ने उस पर भी गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है। 16 लाख आवास स्वीकृत होने के बाद भी उसे वापस कर दिया, किसी परिवार को एक किस्त जमा हुआ है, किसी को दो किस्त जमा हुआ है आधे अधूरे पड़े हुए मकान को बनाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। 16 लाख परिवारों का आवास का अधिकार को छीनने का काम किया है, जिसे जनता माफ नहीं करेगी। झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में रोड़ा बन गई है जिसे आप लोगों को उखाड़ फेंकना है आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लें। पूर्व सांसद ने कहा कि इसी तरह केन्द्र सरकार की नल जल योजना बनाई गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों दूरस्थ इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो सके, लेकिन यह योजना छत्तीसगढ़ के धरातल से गायब हो चुका है। भूपेश सरकार भाजपा के विरोध में योजनाओं को फेल करने में लगी हुई है और गरीबों के अधिकार को भी छीनने का काम कर रही है। श्री साहू ने कहा कि भौंरा बाटी, गेड़ी चढने से डुबकी लगाने से लोगों का विकास नहीं होने वाला है। सभी पीडि़त ,वंचितों, शोषित वर्गों के लिए काम करना होगा तभी छत्तीसगढ़ का विकास संभव होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष पीलू राम यादव, रमेश सिंहा, जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी, नपा अध्यक्ष खोमान चंद्राकार, मोहन नेताम, रूपसिंह पटेल, भीखम नेताम, राधे यादव, ललिता बाई, तेमन पटेल, डोमन पटेल, संतोष पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news