गरियाबंद

मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण संस्कृति का धरोहर- नेहरु साहू
03-Jan-2023 3:40 PM
मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण संस्कृति का धरोहर- नेहरु साहू

नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। अभनपुर के ग्राम कोलर में जनजागरण मंड़ई समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मड़ई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गांव के देवी देवताओं का पूजा अर्चना यादव समाज के द्वारा झांकी निकाला गया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं समाजसेवी नेहरू लाल साहू ने सभा को संबोधित करते हुए नूतन वर्ष की बधाई देकर सबके सुख समृद्धि की कामना किया।

नेहरू साहू ने कहा मड़ई मिलन समारोह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल की धरोहर है। गांव के सभी देवी देवताओं पूजा कर पूरे साल भर गांव की समृद्धि सुख, विकास एवं उत्थान की प्रार्थना किया जाता है। फसल कट जाने के बाद वार्षिक उत्सव के रूप में ग्रामीण जनों के द्वारा उत्सव का सुखमय रुप ही मड़ई है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, सरपंच इंद्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष पारस मनी साहू, पूर्व जनपद सदस्य राघवेन्द्र साहू, दुलेन्द साहू ने भी संबोधित करते हुए मड़ई को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल मैं संस्कृति का केंद्र बिंदु कहा।

इस अवसर पर हेमंत साहू, नरोत्तम साहू, रामाधार पाल, अजय कुमार साहू, चोवाराम पटेल, धनेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू, राम स्वरूप यादव, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश साहू ने किया। रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में मां धरती के मनमोहिनी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ कोलर सहित आसपास के गांव के लोगों ने लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news