गरियाबंद

समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है मड़ई-देवांगन
03-Jan-2023 6:21 PM
समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है मड़ई-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जनवरी। ग्राम तर्री में नववर्ष के अवसर पर मड़ाई उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मड़ाई में पहुंचे अतिथियों ने पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में जनपद सदस्य संगीता शर्मा, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।

 युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि मड़ाई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है, बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। आजकल शहरों में लोगों को मनोरंजन के लिए मड़ाई का आयोजन करते हैं, जिससे शहर के लोग अपनी चिंता भरी जिंदगी से  मुक्त होकर मनोरंजन कर सकें।

देवांगन ने कहा कि हमारे राज्य में प्राचीन काल से ही मड़ाई-मेला का विशेष आयोजन होता रहा है। मड़ाई के माध्यम से हम एक-दूसरे से मिलकर अपने जीवन की समस्याओं को भुलाते हुए  जीवन का आनंद ले सकते हैं। मड़ाई का मुख्य उद्देश्य फसल की कटाई के बाद अपने देवी देवता का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से मेल मिलाप बढ़ाना है।

जनपद सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि मड़ाई हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन की विशिष्ट पहचान है। हमारे तर्री का मड़ाई उत्सव अंचल में बहुत ही प्रसिद्ध है। ऐसा आयोजन हमारे बचपने को ताजा कर देती है। वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में मड़ाई हमारे परिवारिक मेल मिलाप का माध्यम है।

भाजपा नेता ईश्वर देवांगन ने कहा कि मड़ाई के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी के सामने लाते हैं तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट लोक परंपरा व संस्कृति को देश दुनिया में अलग पहचान दिलाते हैं।

उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य संगीता शर्मा, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, सरपंच ओमीन बाई रात्रे, उपसरपंच वर्षा मिश्रा, जिला देवांगन अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, रजऊ राम साहू, विजय रात्रे,परमेश्वर देवांगन एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news